Header Ads

Buxar Top News: गेंहू की कटनी कर घर लौट रहे पति-पत्नी को बस ने कुचला, मौत ..



राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्सर की तरफ से जा रही एक बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. आनन-फानन में उन्हें डुमराँव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया.
कागजी कार्रवाई पूरी करती पुलिस

- राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर छोटका ढकाइच के समीप हुआ हादसा.
- खेत से कटनी कर लौट रहे थे पति-पत्नी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के छोटका ढकाइच गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर शनिवार की शाम करीब 8:00 बजे हुए एक सड़क हादसे में छोटका ढकाईच के ही रहने वाले एक पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार वकील मुसहर (40 वर्ष) एवं सोनकी देवी (35 वर्ष) खेतों से गेहूं की कटाई कर वापस लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्सर की तरफ से जा रही एक बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. आनन-फानन में उन्हें डुमराँव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.















No comments