Buxar Top News: तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आया व्यक्ति, गंभीर रूप से घायल ..
ऑटो बाजार समिति रोड की तरफ से आ रहा था जिसने विपरीत दिशा में जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया.
- घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती.
- 55 वर्ष है तकरीबन उम्र, ऑटो ने मारी सीधी टक्कर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार की देर शाम तकरीबन 9:15 बजे नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की उम्र तकरीबन 55 वर्ष है. वहीं घटना के बाद अनियंत्रित ऑटो आंबेडकर चौक के समीप स्थित नाले में जा गिरा.
बताया जा रहा है कि ऑटो बाजार समिति रोड की तरफ से आ रहा था जिसने विपरीत दिशा में जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया. इस दुर्घटना के बाद ऑटो भी अनियंत्रित हो गया तथा नाले में जा गिरा. घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
मामले में हॉस्पिटल प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज चिकित्सक भूपेंद्र नाथ द्वारा किया जा रहा है.
Post a Comment