Buxar Top News: न्यायपालिका में भी हो आरक्षण की व्यवस्था, गठित हो न्यायपालिका आयोग - डॉ. मनोज ।
यही नहीं न्यायपालिका में बच्चों को परीक्षा देने के लिए न्यायपालिका आयोग का गठन होना चाहिए ताकि विद्वान छात्र जज बन सके.
- डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- मुख्य अतिथि ने कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए गए रास्ते पर चलकर ही कल्याण संभव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को चौसा प्रखंड मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती कृषि सलाहकार अरविंद कुमार राम की अध्यक्षता में मनाई गई. साथ ही जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मजदूर नेता डॉ. मनोज यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर मनोज यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही देश आगे बढ़ सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को बराबरी में लाने के लिए न्यायपालिका में भी आरक्षण की आवश्यकता है. यही नहीं न्यायपालिका में बच्चों को परीक्षा देने के लिए न्यायपालिका आयोग का गठन होना चाहिए ताकि विद्वान छात्र जज बन सके. कार्यक्रम में अतिथि के रुप में शिवजी चौधरी, कैलाश राम जमुना कुशवाहा, सुभाष यादव, बाबूलाल राम, जय राम, मंगल देव पासवान, सुरेंद्र चौधरी, विनोद यादव के अलावे उत्तर प्रदेश के कलाकार अजय व्यास एवं बिहार के जीवन मस्ताना के अलावे रवि नंदन कुमार धीरज, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे.
Post a Comment