Header Ads

Buxar Top News: बीस दिनों से फ़रार प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, किया आत्मसमर्पण ..



दोनों के बीच विगत आठ वर्षो से प्रेम था. दोनों के परिवार राजी नहीं थे इसलिए बालिग होने के कारण दोनों ने सबसे पहले निबंधन कार्यालय में अपनी शादी का निबंधन कराया.

- बीस दिनों से फ़रार थे प्रेमी.
- नगर थाने में दर्ज कराई गयी थी अपहरण की प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर थानाक्षेत्र से बीस दिन पूर्व फरार एक प्रेमी जोड़े ने शनिवार को नगर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले में युवती के पिता के बयान पर लड़की को बहला फुसलाकर अगवा किए जाने की नामजद प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई थी.

इस संबंध में पीपी रोड निवासी प्रेमी रोहित कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों के बीच विगत आठ वर्षो से प्रेम था. दोनों के परिवार राजी नहीं थे इसलिए बालिग होने के कारण दोनों ने सबसे पहले निबंधन कार्यालय में अपनी शादी का निबंधन कराया. बावजूद इसके परिवार के स्वीकार नहीं किए जाने को ले दोनों कोलकाता चले गए थे. इस बीच लड़की के पिता के बयान पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी की समाचार पत्रों से मिली जानकारी के बाद दोनों ने नगर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि युवती को 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट भेजा गया है.















No comments