Buxar Top News: जाति के नाम पर समाज को बांटना हो बंद, आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर 10 अप्रैल को हो रहे भारत बंद को बनाएं सफल - संतोष कुमार सिंह ।
उन्होंने पूछा की क्या गरीबी किसी की जाति देख कर आती है? जाति के नाम पर समाज में द्वेष फैल रहा है. जिससे कि भारत की एकता एवं अखंडता पर पर खतरा मंडरा रहा है.
- रवाना हुआ जागरुकता रथ.
- बंद को सफल बनाने को लेकर आयोजित हुई बैठक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर आगामी 10 अप्रैल को हो रहे भारत बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से सवर्ण समाज, ओबीसी समाज, पिछड़ा एवं अति पिछड़े समाज की संयुक्त बैठक गोलंबर के समीप स्थित होटल विश्वामित्र में की गयी.बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी संतोष कुमार सिंह ने कहां की आर्थिक आधार पर आरक्षण आज देश की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य से आगामी 10 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया गया है. उन्होंने पूछा की क्या गरीबी किसी की जाति देख कर आती है? जाति के नाम पर समाज में द्वेष फैल रहा है. जिससे कि भारत की एकता एवं अखंडता पर पर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने सवर्णों तथा ओबीसी समाज को किसी की झांसे में ना आने की अपील की एवं 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली बैठक को सफल बनाने की बात कही.
बैठक में झूलन सिंह, नीरज सिंह, महेश राम, गोविंद प्रजापति, रवि गुप्ता, शशिकांत राय, राजीव कुमार, राकेश चौबे, मुरारी उपाध्याय, दिनेश ओझा, समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया इसके साथ ही भारत बंद को लेकर एक जागरूकता रथ को रवाना किया गया यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को 10 अप्रैल को हो रहे भारत बंद को सफल बनाने की अपील करेगा.
Post a Comment