Buxar Top News: कानू समाज के विकास के लिए संवैधानिक मंचों से उठाएंगे आवाज-राधा चरण सेठ ।
आजादी से अब तक कानू समाज को जनसंख्या के आधार पर सांसद एवं विधान सभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं प्राप्त हुआ है. जबकि कानू समाज का सहयोग सभी राजनीतिक पार्टियों ने लिया.
- कानू महासभा ने आयोजित किया परिवार मिलन समारोह.
- एकजुट होकर संघर्ष करने की कही गई बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कानू महासभा बक्सर के तत्वाधान में कानून परिवार मिलन समारोह का आयोजन रविवार को स्थानीय नगर भवन में किया गया. बैठक में हजारों की संख्या में कानू समाज के महिला एवं पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधान परिषद सदस्य राधा चरण सेठ, धनजी प्रसाद समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कानू महासभा के अध्यक्ष सुभाष साह मौजूद थे. अध्यक्षीय भाषण के दौरान श्री साह ने कहा कि आजादी से अब तक कानू समाज को जनसंख्या के आधार पर सांसद एवं विधान सभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं प्राप्त हुआ है. जबकि कानू समाज का सहयोग सभी राजनीतिक पार्टियों ने लिया. किंतु इसकी उन्नति एवं विकास के लिए अब तक कुछ भी नहीं किया गया. उन्होंने घोषणा की कि बक्सर ही नहीं पूरे शाहबाद में कानू समाज को एक मंच पर लाने का काम उनके द्वारा किया जाएगा. सभा में आगे बोलते हुए राजेंद्र साह ने कहा कि कानू समाज पर किए जा रहे अत्याचार दबंगई, बलात्कार जैसी घटनाओं पर त्वरित गति से न्याय एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जाए. रामाशंकर साहू ने कहा कि कानू जाति का पिछड़ापन एवं उसकी गरीबी को दूर करने अनुसूचित जाति में आरक्षण देने एवं संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की लीला स्थली पलवैया धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने की कार्यवाही सरकार को करनी चाहिए ताकि समाज को सम्मान प्राप्त हो सके. डॉ राम मदन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कानून समाज के उत्थान एवं सम्मान के लिए एकता मजबूत संगठन अनिवार्य रूप से आवश्यक है.
मुख्य अतिथि राधा चरण सेठ ने घोषणा की कि बक्सर जिला ही नहीं पूरे बिहार में कानू समाज पर किए जाने वाले अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए इसकी आवाज बंद कर लड़ाई लड़ने और संवैधानिक मंचों पर आवाज उठाने की बात कही. इस अवसर पर रामाशंकर महाजन द्वारा मुख्य अतिथि को मुकुट एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने अपने भाषण में नारी शक्ति का जागरण एवं कानून जाति की एकता को बनाए जाने पर बल दिया.
कार्यक्रम के अंत में आगामी जनवरी 2019 में किला मैदान बक्सर में कानू जाति की एक विशाल रैली आयोजित करने की घोषणा अध्यक्ष सुभाष साह ने की. तत्पश्चात सभा के समाप्ति की घोषणा की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में पूर्व मुखिया सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, जग नारायण गुप्ता, पिंटू कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, लाल, राजू कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार धनंजय प्रसाद अनंत प्रसाद समेत कानू समाज के कई सम्मानित लोगों समेत हजारों महिला और पुरुष शामिल रहे.
Post a Comment