Header Ads

Buxar Top News: भारत बंद के दौरान हंगामा करने के आरोप में 20 नामजद ..



कृष्णाब्रम्ह स्थित कैलकुलस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहनदास द्वारा स्कूली वाहन को क्षतिग्रस्त करने एवं चालक से पांच हजार रुपये छीन लेने का है.

- भारत बंद के दौरान स्कूल वाहन क्षतिग्रस्त करने मारपीट और दुकान में घुसकर चोरी करने का लगा हैआरोप.
- मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जुटी आरोपियों की तलाश में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णब्रम्ह चौक पर आरक्षण के विरोध में मंगलवार को बंद समर्थकों द्वारा बवाल के दौरान जबरन दुकान बंद कराकर दुकानदारों को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. वहीं, अरक में निजी स्कूल वाहन को क्षतिग्रस्त कर चालक की पिटाई की गई थी. इन दोनों घटनाओं को लेकर स्थानीय थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

 पहली प्राथमिकी कृष्णाब्रम्ह स्थित कैलकुलस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहनदास द्वारा स्कूली वाहन को क्षतिग्रस्त करने एवं चालक से पांच हजार रुपये छीन लेने का है, जिसमें शिवकुमार सिंह, कुंदन सिंह, चीकू सिंह, विकास सिंह सभी अरक निवासी सहित आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दूसरी प्राथमिकी में शम्भू कुशवाहा चौकिया, रितेश शर्मा धरहरा द्वारा संयुक्त रूप से जबरन दुकान बंद कराने, मारपीट करने और दुकान में घुसकर 12 हजार रुपया चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इसमें चीकू सिंह, विकास सिंह, मंटू सिंह अरक, मिंकू सिंह, रोशन सिंह, सोवां, रजनीश सिंह कृष्णाब्रम्ह सहित 12 नामजद एवं 45 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई.

 प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश्वर दिनेश ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है.















No comments