Buxar Top News: नहर में मिली लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका ..
स्थानीय लोगों ने गांव के समीप नहर में कीचड़ में पड़ी एक लाश को देखा. जिसे चील-कौवे नोच कर खा रहे थे.
![]() |
फ़ाइल इमेज़ |
- नहर में कीचड़ में दबी हुई थी लाश
- शव को कब्ज़े में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के बाजार बड़ा गांव के समीप नहर में एक 45 वर्षीय पुरुष की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम स्थानीय लोगों ने गांव के समीप नहर में कीचड़ में पड़ी एक लाश को देखा. जिसे चील-कौवे नोच कर खा रहे थे. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कीचड़ से निकाला. जानवरों ने उसका एक हाथ और एक पैर पूरी तरह नोचकर गायब कर दिया था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लाश पाँच छह दिन पुरानी है. हो सकता है कि किसी ने उस व्यक्ति की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया हो. जिसके बाद वह बहते हुए यहाँ तक आ गयी हो. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पाँच-छह दिनों के भीतर स्थानीय अथवा आसपास के थानों में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Post a Comment