Header Ads

Buxar Top News: इनडोर स्टेडियम निर्माण में अनियमितता की खुली पोल धराशाई हुई बड़ी दीवार ..



इस निर्माण में अनियमितता की शिकायत पूर्व में भी की जाती रही है. लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितता लगातार जारी है. 

- डुमराँव डी के कॉलेज में बन रहा इनडोर स्टेडियम.
- पूर्व में भी सामने आयी अनियमितता की शिकायत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव स्थित डीके के कॉलेज में बन रहे इनडोर स्टेडियम नवर्निर्मित दीवार बुधवार को आई तेज आंधी में धराशाई हो गई. संयोग यह रहा कि उस वक्त कोई मजदूर वहां पर नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. बताते चलें कि इस निर्माण में अनियमितता की शिकायत पूर्व में भी की जाती रही है. लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितता लगातार जारी है. जिसका नतीजा बुधवार को हुई तेज आंधी के सामने आया. मामले को लेकर डीके कॉलेज के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार सिंह से बात करने के लिए उनके सरकारी नंबर फोन लगाया गया लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था.















No comments