Buxar Top News:निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 400 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, दी गई दवाएं.
जिसमें दंत, आंख, नेत्र समेत विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा बच्चों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया.
- नगर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में लगाया गया शिविर.
- माँ शिवरात्रि अस्पताल के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: माँ शिवरात्रि अस्पताल के द्वारा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान तकरीबन 400 बच्चों की मुफ्त चिकित्सकीय जांच की गई, साथ ही साथ उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी गयी.
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए माँ शिवरात्रि अस्पताल के प्रबंधक संतोष गौतम ने बताया कि अस्पताल की ओर से सदैव इस तरह के कैंप लगाए जाते रहते हैं. शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दंत, आंख, नेत्र समेत विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा बच्चों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद चिकित्सकों में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. बी के सिंह, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. संतोष गौतम के साथ-साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी समेत विद्यालय प्रबंधन के लोग मौजूद रहे.
Post a Comment