Header Ads

Buxar Top News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बक्सर शाखा का चुनाव संपन्न, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद तीसरी बार अध्यक्ष, डॉक्टर वीके सिंह पांचवी बार चुने गए सचिव ..



इन दोनों प्रमुख पदाधिकारियों के निर्देशन में आईएमए की बक्सर शाखा हमेशा से चिकित्सकों और रोगियों के कल्याण को अग्रसर रहेगी.

- रेड क्रॉस बक्सर के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- सभी चिकित्सकों ने चयनित पदाधिकारियों  के प्रति जताई आस्था.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बक्सर शाखा का वार्षिक चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया. नगर के  वीर कुंवर सिंह  चौक के समीप  क्षेत्र  रेड क्रॉस  भवन के सभागार में  हुए चुनाव में सर्वसम्मति से डॉ.महेंद्र प्रसाद को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष एवं डॉक्टर वी. के. सिंह को पांचवी बार सचिव चुना गया. 

चुनाव के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक एवं नेहा नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. महेंद्र प्रसाद अपने यहां आने वाले रोगियों कि चिकित्सा जिस बेहतर ढंग से करते हैं. उतने ही बेहतरीन तरीके से वह आईएमए की बक्सर शाखा का संचालन भी करते हैं.

वहीं सचिव डॉ वी.के. सिंह के बारे में बताते हुए उपस्थित चिकित्सकों ने कहा कि वर्ष 2006 में जिस समय लोग आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ देते थे. उस समय डॉ. सिंह ने बक्सर में वी.के. ग्लोबल हॉस्पिटल जैसे सर्व सुविधा संपन्न अस्पताल की स्थापना कर जिले के लोगों को बक्सर में ही आपातकालीन सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय का विकल्प दिया. इस अस्पताल द्वारा सैकड़ों रोगियों की जान अब तक बचाई जा चुकी है.

आईएमए के लिए भी दोनों अधिकारियों का योगदान सदैव सराहनीय रहा है. ऐसे में इन दोनों प्रमुख पदाधिकारियों के निर्देशन में आईएमए की बक्सर शाखा हमेशा से चिकित्सकों और रोगियों के कल्याण को अग्रसर रहेगी.

चुनाव के दौरान डॉ. विनोद सिंह, डॉ. सीएम सिंह, डॉ. एहसान अहमद, डॉ. एच. एन. पांडेय, डॉ. गांगेय राय, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ. बालेश्वर सिंह, डॉ. चुन्नीलाल, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. तनवीर फरीदी, डॉ. शैलेश राय, डॉ.उदय नारायण, डॉ.श्रीनिवास उपाध्याय, डॉक्टर रंगनाथ तिवारी, डॉ. राजेश, डॉ. आर. आर. प्रसाद, डॉ.आरबी प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. तुषार, डॉ. विमल कुमार, डॉ. अजीत डॉ. डी. तिवारी, डॉ. महेंद्र प्रसाद, डॉ. संतोष, डॉ. अनीता, डॉ. संजय, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. जयंत डॉ. पी. के. पांडेय, डॉ. विनीत, डॉ.आशुतोष दत्त उपाध्याय, डॉ.कमलेश, डॉ. अभिनव, डॉ.भूपेंद्र नाथ समेत बक्सर, डुमराँव एवं जिले के अन्य जगहों से आए चिकित्सक शामिल हुए.















No comments