Header Ads

Buxar Top News: गंगा के रास्ते शराब की तस्करी नाकाम, शराब की खेप के साथ युवक गिरफ्तार ..



युवक ने एक बैग लिया हुआ था. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. 

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला.
- पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश में था तस्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:पुलिस ने एक बार फिर शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया.  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के  चौसा के समीप गंगा नदी के रास्ते शराब की तस्करी कर ला रहा शराब तस्कर  पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके पास से शराब की बरामदगी भी पुलिस के द्वारा की गयी है.

 मामले में थानाध्यक्ष  दयानंद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि  गंगा के रास्ते शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद  पुलिस ने गंगा किनारे के इलाकों में  नजर रखनी शुरू कर दी थी. इसी क्रम में गुरुवार की रात तकरीबन 9:00 बजे  पुलिस ने गंगा नदी पार कर रहे एक युवक को देखा. युवक ने एक बैग लिया हुआ था. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद जब युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से देसी शराब की (375 एमएल) की 180 बोतलें एवं विदेशी शराब की 180 (एमएल) के 25 टेट्रा पैक बरामद किए गए पकड़े गए युवक ने अपना नाम महावीर चौधरी, महावीर चौधरी पिता सूबेदार चौधरी, ग्राम-नरबतपुर बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.















No comments