Header Ads

Buxar Top News: रेलकर्मी का बेटा निकला रात के अंधेरों में लूटने वाला अपराधी ..



पुलिस गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर इसके अन्य साथियों को पकड़ने की फिराक में लगी हुई है. 

- बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए बन गया अपराधी
- रात के अंधेरे में ज़्यादा था लूट की घटना को अंजाम गैंग के अन्य अपराधियों की तलाश जारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: : नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाके में बीते 17 मार्च को लूट के दौरान युवक को गोली मारने वाला तथा दिल्ली से आ रहे यात्री से लूट के दौरान चाकू मारने वाले युवक को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम विश्वजीत चौबे उर्फ पुच्चू(28 वर्ष), पिता विजय शंकर चौबे वर्तमान पता रेलवे कॉलोनी बक्सर है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी पिछले दिनों हुए दोनों घटनाओं में शामिल था इस बात को उसने स्वीकार किया है. गिरफ्तार युवक के पिता रेलवे में फिटर का काम करते हैं अपनी बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्वजीत अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट तथा छिनतई जैसे अपराधों को अंजाम दिया करता था. इसी दौरान पहले तो उसने 17 मार्च को चीनी मिल के रहने वाले एक युवक को लूट के प्रयास के दौरान गोली मार दी थी. वहीं बीते दिनों दिल्ली से कमा कर लौट रहे एक युवक को चाकू मारकर लूट को भी इसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर इसके अन्य साथियों को पकड़ने की फिराक में लगी हुई है. वहीं गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां न्यायालय के आदेशानुसार उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी. अनुसंधान में यह बात सामने आई कि उक्त युवक दोनों कांडों में शामिल है. जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर अपने शुरू की और अंततः उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में उसने अपने गुनाहों को कबूल कर लिया. हालांकि, लूटे हुए रुपयों की बरामदगी नहीं हो पायी है.

















No comments