Header Ads

Buxar Top News:भूमि विवाद के मामले की सुनवाई को पहुंचे व्यक्ति से की मारपीट, छीने आभूषण व पचास हज़ार नगद ..



उन्हें बंदूक की नोक पर स्कार्पियो में बैठा लिया तथा उनकी जेब से पचास हज़ार रुपए नगद एवं दस हज़ार रुपए मूल्य की एक अंगूठी छीन ली.
प्रतीकात्मक तस्वीर

- नगर थाना क्षेत्र का मामला
- लोक शिकायत निवारण प्रशांत से सुनवाई के बाद लौट रहा था पीड़ित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय के समीप लोक शिकायत निवारण  कोषांग में  अपने मामले की सुनवाई के दौरान  पहुंचे एक व्यक्ति से  मारपीट का एक मामला  सामने आया है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के रहने वाले स्वर्गीय बृजबिहारी सिंह के पुत्र प्रभुनाथ सिंह पिछले बुधवार को एक न्यायालय में अपील सुनवाई के लिए आए हुए थे. सुनवाई से लौटने के समय उन्हीं के गांव के रहने वाले राधे श्याम लाल शिव बिहारी लाल तथा बृज बिहारी लाल नामक तीन व्यक्तियों ने उन्हें बंदूक की नोक पर स्कार्पियो में बैठा लिया तथा उनकी जेब से पचास हज़ार रुपए नगद एवं दस हज़ार रुपए मूल्य की एक अंगूठी छीन ली. इस दौरान उक्त तीनों व्यक्तियों ने उनके साथ जमकर मारपीट भी की. मामले को लेकर उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.


मामले में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद का एक मामला है. इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई है. उन्होंने बताया कि चंदा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के फोरलेन होने के दौरान अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे के लिए दोनों पक्षों ने अपना अपना दावा पेश किया था. दरअसल तकरीबन 15 वर्ष पूर्व एक पक्ष ने वह जमीन दूसरे पक्ष से खरीद ली थी. बावजूद इसके दूसरा पक्ष अभी भी उस जमीन पर अपना मालिकाना हक दिखाकर मुआवजे थे मांग कर रहा था.















No comments