Buxar Top News:महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रोहतास की टीम ने बक्सर को हराया.
खेल में 25-25 अंक दो बार लेकर रोहतास के खिलाड़ी आगे रहे. बक्सर ने एक मैच में बढ़त ली. इस तरह रोहतास की टीम विजयी रही.
- भैया-बहिनी वॉलीबॉल क्लब हादीपुर के तत्वावधान में आयोजित हुआ खेल.
- रोहतास में बक्सर की टीमों की टीमों के बीच हुआ मुकाबला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को चौसा प्रखंड के हादीपुर गांव में भैया-बहिनी वॉलीबॉल क्लब हादीपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच वॉलीबॉल क्लब रोहतास एकादश एवं बक्सर वॉलीबॉल एकादश के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि के रुप में सीतामढ़ी प्रमुख संघ के अध्यक्ष महेश यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि खेल में महिलाओं का आगे आना देश के लिए फायदेमंद है. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रोहतास ने बक्सर को हराया.
- भैया वहिनी वॉलीबॉल क्लब हादीपुर के तत्वावधान में आयोजित हुआ खेल.
- रोहतास में बक्सर की टीमों की टीमों के बीच हुआ मुकाबला.
बक्सर: शुक्रवार को चौसा प्रखंड के हादीपुर गांव में भैया-बहिनी वॉलीबॉल क्लब हादीपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच वॉलीबॉल क्लब रोहतास एकादश एवं बक्सर वॉलीबॉल एकादश के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि के रुप में सीतामढ़ी प्रमुख संघ के अध्यक्ष महेश यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि खेल में महिलाओं का आगे आना देश के लिए फायदेमंद है. महिलाओं को जब तक राज्य के विधानसभा एवं केंद्र के संसद में 35% आरक्षण नहीं मिलता तब तक यह महिलाओं को उपेक्षित रखने के बराबर है. आज के समय में पंचायत स्तर में एक खेल मैदान नहीं है, जो खिलाड़ियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है. आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इस देश के कबड्डी खो-खो कुश्ती वॉलीबॉल फुटबॉल के खिलाड़ी उपेक्षित है.
खेल में 25-25 अंक दो बार लेकर रोहतास के खिलाड़ी आगे रहे. बक्सर ने एक मैच में बढ़त ली. इस तरह रोहतास की टीम विजयी रही. कार्यक्रम में रेफरी के रूप में मनजीत सिंह यादव एवं उद्घोषक गोविंद चौधरी के अलावे योगेंद्र यादव, सुदर्शन यादव, भोला चौधरी, भरत पांडेय आदि लोग उपस्थित थे.आज के समय में पंचायत स्तर में एक खेल मैदान नहीं है, जो खिलाड़ियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है. आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इस देश के कबड्डी खो-खो कुश्ती वॉलीबॉल फुटबॉल के खिलाड़ी उपेक्षित है.
इस कार्यक्रम में 25-25 अंक दो बार लेकर रोहतास के खिलाड़ी आगे रहे. बक्सर ने एक मैच में बढ़त ली. इस तरह रोहतास की टीम विजयी रही. कार्यक्रम में रेफरी के रूप में मनजीत सिंह यादव एवं उद्घोषक गोविंद चौधरी के अलावे योगेंद्र यादव, सुदर्शन यादव, भोला चौधरी, भरत पांडेय आदि लोग उपस्थित थे.
Post a Comment