Header Ads

Buxar Top News: नेतागिरी से अलग, समाज सेवा के उद्देश्य से जागरूक युवाओं ने बनाया स्वयं शक्ति संगठन ..



समाज से समाजसेवी शब्द गायब हो कर युवानेता जैसे शब्द प्रचलित हो गए है. यूं तो खुद को सब समाज का हितैषी बताते है लेकिन समाज की उनको खोज-खबर तक नही रहती. 

- डुमराँव में आयोजित की गई बैठक शामिल हुए कई युवा समाजसेवी.
- समाज हित के लिए कार्य करने की कही गई बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजनीति का वो दौर चल पड़ा है जहां समाज से जुड़ा हर युवा खुद को राजनीतिक नेता समझने लगा है और यही कारण है कि समाज से समाजसेवी शब्द गायब हो कर युवानेता जैसे शब्द प्रचलित हो गए है. यूं तो खुद को सब समाज का हितैषी बताते है लेकिन समाज की उनको खोज-खबर तक नही रहती. कभी गुलामी के दौर से देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाली डुमरांव की धरती अब राजनीतिक पृष्टभूमि पर सूखती नजर आने लगी है ऐसे में जिले में एक ऐसा संगठन खड़ा हो रहा है जो पूर्ण रूप से समाजहित के लिए काम करेगा. उक्त बातें स्वयं शक्ति संगठन के संयोजक सुमित कुमार ने कही.

दरअसल पिछले कई दिनों से बैठकों के बाद शुक्रवार को डुमरांव चौक रोड स्थित कार्यालय पर स्वयं शक्ति संगठन का गठन किया गया. जिसमें संगठन से जुड़े युवाओं को उनके पद व कार्यो से अवगत कराया गया. जिसमे सर्वसहमति से सुमित कुमार को संयोजक, राजन तिवारी को अध्यक्ष, टीका मिश्रा को महामंत्री, प्रकाश वर्मा और राम कुमार को उपाध्यक्ष, सुनील कुमार, विजय सिन्हा, अजीत कुमार, दीपक कुमार और भीम मिश्रा को मंत्री, टिंकू राय और विशाल कुमार को मीडिया प्रभारी एवम प्रवक्ता के तौर पर सर्वेश कुमार पाण्डेय, मिन्हाज खान और विकास ठाकुर को शामिल किया गया. इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य में मनीष राय, रंजन केशरी, पीयूष उपाध्याय, रोहित केशरी, मोनू सिंह, रोहित कुमार, राजेश मिश्रा और प्रकाश कुमार को रखा गया है.

उक्त बातो की जानकारी देते हुए संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि आज हर कोई अपनी राजनीति चमकाने में लगा है जबकि राजनीति के साथ-साथ समाज का चिंतन भी जरूरी है और उसी लिहाज से स्वयं शक्ति का गठन किया गया है वही अध्यक्ष राजन तिवारी ने बताया की जिन युवाओ के कंधों पर देश का भार होना चाहिए वो युवा आज के दौर में दूसरे के पीछे घूमने में लगा दे रहे है जबकि हमारा हर चीज राजनीत से ही तय होता है और हम उसी से दूर भाग रहे है। वही महामंत्री टिका मिश्रा ने कहा कि डुमरांव की भलाई के लिए अब हर कोने से आवाज उठेगी. संगठन समाज के हर लोगों के लिए काम करेगा.















No comments