Buxar Top News: शिवपुरी से शराब बरामदगी मामले में तस्कर गिरफ्तार ..
उसी के द्वारा तस्करी के लिहाज से शराब की यह खेप लाई जा रही थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके मोहल्ले में छापेमारी कर यह खेप बरामद कर ली गयी.
- शिवपुरी मुहल्ले के रहने वाला है गिरफ्तार अपराधी.
- नगर थानाध्यक्ष के निर्देशन में की गयी कारवाई में आया गिरफ्त में.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में रविवार की रात हुई शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने शिवपुरी के ही रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी पहाड़ी मिश्र शराब तस्करी का मुख्य सरगना था तथा उसी के द्वारा तस्करी के लिहाज से शराब की यह खेप लाई जा रही थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके मोहल्ले में छापेमारी कर यह खेप बरामद कर ली गयी. हालांकि, उस समय तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. लेकिन बाद में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार रणनीति बनाते हुए ताबड़तोड़ छापेमारियाँ करते उक्त तस्कर की गिरफ्तारी शिवपुरी मोहल्ले से ही कर ली. गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे बक्सर केंद्रीय कारा भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की रात की गई इस कारवाई में चार बोरों में भरी 425 बोतल शराब की बरामदगी की गयी थी.
Post a Comment