Header Ads

Buxar Top News: वैवाहिक जीवन को पटरी पर लाने में असफल पति को दहेज प्रताड़ना के आरोप में भेजा गया जेल ..


अर्चना ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बक्सर व्यवहार न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. 

- वर्ष 2014 में हुई थी शादी, कुछ वर्षों के बाद से ही दहेज प्रताड़ना का चल रहा था मामला.
- न्यायालय के आदेश पर साथ रह रहे पति ने पुनः किया प्रताड़ित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज उत्पीड़न के एक मामले में पुलिस ने एक विवाहित पुरुष को जेल भेज दिया. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रहमपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के रहने वाले सुरेश पाल, पिता राजेंद्र पाल की शादी वर्ष 2014 में भोजपुर जिले के पवनी थाना क्षेत्र के बनकर गांव के निवासी शत्रुघ्न पाल की बेटी अर्चना से हुई थी. शादी के कुछ सालों के बाद अर्चना ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बक्सर व्यवहार न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय के द्वारा आदेश किया गया था कि पति-पत्नी एक साथ दोनों परिवारों से दूर अकेले रहें. तथा आपसी प्रेम को बढ़ाते हुए वैवाहिक जीवन को मधुर बनाने का प्रयास करें. न्यायालय के आदेश के बाद दोनों पति-पत्नी स्थानीय चीनी मिल इलाके में किराए का मकान लेकर एक साथ रह रहे थे. इसी बीच विवाहिता ने पुनः अपने पति द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय को इसकी सूचना दी, जिसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए जाने का आदेश दिया गया.

 महिला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एएसआई गणेश राम ने बताया कि न्यायालय के आदेश के उपरांत पुलिस द्वारा आरोपी पति सुरेश पाल को गिरफ्तार कर लिया गया तथा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां न्यायालय के आदेशानुसार केंद्रीय कारा भेज दिया गया.















No comments