Buxar Top News: सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह को बक्सर पहुंचे स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित कर दी गई विदाई..
स्वच्छाग्रहियों ने जिले में जाकर जो स्वच्छता की अलख जगाई है. उससे ऐसा लगता है कि पूरा जिला शीघ्र ही ओडीएफ हो जाएगा
- 25 स्वच्छाग्रहियों को प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया गया हौसला
- दूसरे प्रदेश से आए स्वच्छाग्रही मोतिहारी को हुए रवाना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री की चंपारण यात्रा के पूर्व स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान "सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह के तहत शौचालय निर्माण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु 25 स्वच्छाग्रहियों की एक टोली बक्सर पहुंची थी. इस टोली में महिला एवं पुरुष स्वच्छाग्रही शामिल थे जो कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर उन्हें घर में ही शौचालय बनाने की प्रेरणा दे रहे थे. बक्सर में स्वच्छता के अभियान को चलाने के बाद उन्हें 10 अप्रैल से मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9 अप्रैल को बक्सर से विदाई लेनी थी. विदा होने से पूर्व सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित किसान भवन के सभागार में सभी स्वच्छाग्रहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छाग्रहियों ने जिले में जाकर जो स्वच्छता की अलख जगाई है. उससे ऐसा लगता है कि पूरा जिला शीघ्र ही ओडीएफ हो जाएगा उन्होंने मंच के माध्यम से सभी से अनुरोध किया कि खुले में शौच की कुरीति को जल्द से जल्द जिले से मिटाकर जिले को पूर्ण रुप से खुले में शौच मुक्त जिला बनाने में अपना सहयोग करें.
इस कार्यक्रम के बाद सभी स्वच्छाग्रहियों को लेकर मोतिहारी के लिए प्रस्थान करने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा रवाना किया.
Post a Comment