Header Ads

Buxar Top News: 3 दिनों से घर से गायब युवक की कुएं में मिली लाश ..

घटना किस प्रकार हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र का मामला.
- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा, जुटी जांच में.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कादीपुर बधार में दक्षिण की तरफ उनवास के रहने वाले एक युवक की लाश मिली. युवक तकरीबन तीन दिनों से घर से गायब था. मामले में इटाढ़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का नाम राधेश्याम सिंह (45 वर्ष), पिता बैजनाथ सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने जब लाश को कुएं में पड़े देखा तो बात कानों कान मृतक के परिजनों तक पहुंची  जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने  शव की शिनाख्त की. बाद में परिजनों ने इटाढ़ी थाना पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना किस प्रकार हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.















No comments