Buxar Top News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत समेत 8 नेताओं को मिली जमानत ..
हिंसक झड़प के उक्त मामले में अर्जित के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया था. जिसके बाद उनकी कथित गिरफ्तारी पटना से की गई थी.
- हिंसक झड़प के मामले में बनाए गए थे आरोपी.
- करीब दो घंटे की सुनवाई के बाद अदालत ने सुनाया फैसला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के भागलपुर में एक जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में आरोपी बनाए गए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को सोमवार को जमानत मिल गई. हिंसक झड़प के उक्त मामले में अर्जित के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया था. जिसके बाद उनकी कथित गिरफ्तारी पटना से की गई थी.
नियमित जमानत पर सोमवार को सुनवाई करते हुए चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश व प्रभारी जिला जज कुमुद रंजन सिंह की अदालत ने जमानत दे दी. हालांकि, सुबह सुनवाई पूरी करने के बाद चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश व प्रभारी जिला जज कुमुद रंजन सिंह ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. करीब दो घंटे के बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए अर्जित शाश्वत समेत अन्य आठ भाजपा नेताओं को जमानत दे दी.
जमानत मिलने पर बक्सर IT सेल के जिला अध्यक्ष नितिन मुकेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खुशी जाहिर की है.
Post a Comment