Buxar Top News: सदर अस्पताल की कुव्यवस्था: टॉर्च की रोशनी में किया गया गोली लगे किशोर का इलाज..
किशोर का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया गया. अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा देने के नाम पर लाखों रुपयों के सरकारी खर्च के बाद इस तरह का नजारा देखना किसी बड़े आश्चर्य से कम नहीं था.
- घंटों जनरेटर बंद कर गायब रहता है ऑपरेटर.
- पूर्व में भी रोगियों तथा उनके परिजनों ने की है शिकायत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यूं तो सदर अस्पताल में हमेशा रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं का अभाव रहता है. लेकिन हद तो तब हो जाती है जब बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने का दावा करने वाले इस अस्पताल में रोगियों को मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हो पाती. ऐसा ही एक नजारा शनिवार को एक बार फिर सामने आया जब के गोली लगने से घायल किशोर का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया गया. अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा देने के नाम पर लाखों रुपयों के सरकारी खर्च के बाद इस तरह का नजारा देखना किसी बड़े आश्चर्य से कम नहीं था. मामले में अस्पताल सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अस्पताल में यह बात आम है. दरअसल जनरेटर संचालक अपनी मनमर्जी से कार्य करता है अक्सर वह बिना बताए जनरेटर बंद कर घंटो लापता रहता है. जिसके बाद रोगियों का इलाज जैसे तैसे किया जाता है.
मामले में सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई तो उनका सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था.
Post a Comment