Header Ads

Buxar Top News: सड़क पर चलने के कायदे भूले लोग, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत ..



घटना के बाद अज्ञात जायलो कार का चालक कार को लेकर भागने में सफल रहा. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में व्यक्ति को अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

- नगर थाना क्षेत्र के ITI फील्ड के समीप हुई घटना.
- अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ा दम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई फील्ड के समीप रविवार की शाम तकरीबन 8:20 पर एक तेज रफ्तार जायलो गाड़ी ने सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में उक्त व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के बाद अज्ञात जायलो कार का चालक कार को लेकर भागने में सफल रहा. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में व्यक्ति को अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. वही घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई है.
आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गौर करने पर एक बात तो साफ हो ही जा रही है कि लोग सड़क पर चलने के के ढंग भूलते जा रहे हैं. कई घटनाओं में सिर्फ वाहनों की रफ्तार घटना का कारण नहीं होती. नेहरू नगर के रहने वाले बैंक कर्मी रोहन कुमार ने बताया कि लोग सड़क पर लापरवाह होकर चलते हैं. इस दौरान वह  ट्रैफिक नियमों का भी ध्यान नहीं रखते. अगर लोग सड़क पर सावधानी बरत कर चले तो भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है हालांकि कई जगहों पर फुटपाथ का अतिक्रमण कर लेने से भी लोग सड़क पर चलने को मजबूर हो जाते हैं.















No comments