Buxar Top News: कायस्थ महासम्मेलन में सम्मानित किए गए विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोग..
कायस्थ का इतिहास रहा है कि हमारे पूर्वज हाथ में कलम दवात लेकर धरती पर आए थे और आज तक हम भी कलम दवात की पूजा करते हैं.
- कायस्थ सम्मान के उत्थान एवं एकजुटता को आयोजित किया गया कार्यक्रम.
- शिक्षित समाज बनाते हुए एकजुटता की अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा व चित्रगुप्त सभा की तरफ से स्थानीय किला मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समाज में बेहतर कार्य करने वाले कायस्थों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष ई. जे के दत्ता मौजूद प्रदेश अध्यक्ष युवा संभाग राजेश कुमार सिन्हा(संजू), पटना के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह कोई राजनीतिक पार्टी से संबंधित आयोजन नहीं है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कायस्थ समाज का उत्थान एवं समाज कि एक अपनी अलग पहचान बनाने का है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हम पूरे भारतवर्ष में एक अलग समाज का निर्माण करने को अग्रसर है. ताकि समाज को शिक्षित बनाया जा सके. प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कायस्थ का इतिहास रहा है कि हमारे पूर्वज हाथ में कलम दवात लेकर धरती पर आए थे और आज तक हम भी कलम दवात की पूजा करते हैं. बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थों को एकजुट होना चाहिए. बक्सर के जिला अध्यक्ष शशि भूषण ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में कल परिवार के लोगों का आभार प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य तथा अच्छा कार्य करने की कामना करता हूं. इसके पूर्व कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके अंगवस्त्र और बुके द्वारा सभी अतिथिगणों को सम्मानित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए. कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कायस्थ समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष आदित्य कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष सिन्हा, संगठन सचिव अखौरी मनीष कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, जिला संयोजक मनोज कुमार श्रीवास्तव, सचिव नवीन श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव रामकृपाल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिव कृपाल दास, शशि भूषण श्रीवास्तव, शशांक कुमार श्रीवास्तव, अतीत श्रीवास्तव प्रमोद श्रीवास्तव, प्रदीप शरण, विनय कुमार सिन्हा तथा आनंद श्रीवास्तव मौजूद रहे.
Post a Comment