Buxar Top News: शिवपुरी में छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद, जीआरपी ने भी नाकाम की तस्करी की कोशिश..
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्करी कर बड़ी खेप लाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कारवाई.
- नगर थाना क्षेत्र में बरामद शराब की गिनती जारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार की देर शाम नगर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारवाई में थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में स्थित एक घर के समीप 4 बोरों में भर कर फेंके गए तकरीबन 500 बोतल शराब की बरामदगी की गई.
मामले में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्करी कर बड़ी खेप लाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान वरुण मिश्रा नाम के एक व्यक्ति के घर के समीप चार बोरों में भर कर रखी हुई शराब बरामद की गई. हालांकि उन्होंने शराब की बोतलों के वास्तविक संख्या बताने से इनकार करते हुए कहा कि अभी गिनती की जा रही है. जिसके बाद ही यह तय किया जा सकेगा कि शराब की कितनी बोतलों को बोरों में छिपाकर रखा गया है.
दूसरी तरफ राजकीय रेल पुलिस द्वारा गाड़ी संख्या 63228 डाउन से 14 बोतल 750 एमएल विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. बोतल पर सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ था जीआरपी थाना अध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि मामले को लेकर कांड संख्या 18/2018 दर्ज किया गया है.
Post a Comment