Header Ads

Buxar Top News: खांटी भोजपुरिया कहानियों के संग्रह अन्हार के सांझ का हुआ लोकार्पण..

खांटी भोजपुरी कहानियों के संकलन "अन्हार के सांझ" का लोकार्पण व सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय राजकीय पुस्तकालय रामरेखा घाट बक्सर के सभागार में संपन्न हुआ. 

- मौजूद रहे कई चर्चित कथाकार एवं गजलकार.
- भोजपुरी कहानियों का संग्रह है अन्हार के सांझ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई बक्सर के तत्वाधान में चर्चित लघुकथाकार अतुल मोहन प्रसाद द्वारा रचित खांटी भोजपुरी कहानियों के संकलन "अन्हार के सांझ" का लोकार्पण व सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय राजकीय पुस्तकालय रामरेखा घाट बक्सर के सभागार में संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार रामेश्वर नाथ मिश्र ने की जबकि समारोह का मंच संचालन प्रमुख साहित्यकार कथाकार एवं गजलकार शिवबहादुर पांडेय "प्रीतम" ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद की पूर्व चेयर मैन सह मुख्य अतिथि मीना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि झारखंड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच रांची के अध्यक्ष डॉ महामाया प्रसाद पांडेय, रामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव मौजूद रहे.  कार्यक्रम में रामेश्वर नाथ मिश्र विहान के संस्था द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प माला देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिवबहादुर पांडेय प्रीतम ने सभी आगत अतिथियों के समक्ष कथाकार अतुल मोहन प्रसाद के कथा संकलन "अन्हार के सांझ" पर प्रकाश डाला. समारोह में अखिलेश्वर मिश्र, महेश्वर ओझा "महेश", विष्णु देव तिवारी, डॉ. महेंद्र प्रसाद, श्रीभगवान पांडेय "निराश", वशिष्ठ पांडेय, राजनारायण सिंह "राज", शारदा प्रसाद तिवारी, दीप नारायण सिंह "दीप", सुरेश मिश्र, अवधेश पांडेय, ओमप्रकाश केशरी "पवननंदन", अरुण मिश्रा, कुशध्वज सिंह "मुन्ना", धन्नू प्रसाद, प्रभंजन भारद्वाज इत्यादि साहित्यकारों ने अपने विचार व्यक्त किए. अंत में धन्यवाद ज्ञापन लेखक अतुल मोहन प्रसाद द्वारा किया गया.















No comments