Header Ads

Buxar Top News: खूँटी यादव हत्याकांड: 3 लाख रुपए में 3 माह पूर्व तय हो गया था हत्या का सौदा, मामले में विशेष टीम ने 3 को किया हथियारों के साथ गिरफ्तार ..



हत्या की प्लानिंग तीन महीने पूर्व ही शुरू कर दी गई थी इस हत्या के लिए अपराधियों को 3 लाख रुपए दिए जाने की बात तय की गई थी.


- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बनाई गई थी विशेष टीम.
- महीनों से फरार थे अपराधी, गुप्त सूचना पर दिया गया घटना को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खूंटी यादव हत्याकांड में डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने बड़ी सफलता पाई है. 

हत्या में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की प्लानिंग तीन महीने पूर्व ही शुरू कर दी गई थी इस हत्या के लिए अपराधियों को 3 लाख रुपए दिए जाने की बात तय की गई थी.

घटना के दिन ऐसे बाँटे गए थे पैसे: 

 घटना के दिन अपराध कर्मी दिनेश राय को डेढ़ लाख दिए गए थे. जयशंकर कुमार को
25 हज़ार रुपए और बाकी सवा लाख रुपए उत्तम कुमार को दिया गया था. घटना के दिन अपराध कर्मियों ने खूँटी यादव का पीछा उनके दुकान गोप मेडिकल हॉल से ही करना शुरू किया. इटाढ़ी गुमटी के पास उन्हें घटना को अंजाम देने का मौका मिल गया. जिसके बाद जयशंकर सिंह एवं उसके अन्य साथियों ने खूँटी यादव को गोली मार दी. इस हमले में उनका बेटा भी घायल हुआ था. 


महीनों तक जिले से बाहर छिपे रहे अपराधी:

घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए थे एवं कुछ दिन तक जिले के बाहर छिपे रहे. मामले के अनुसंधान के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसका नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार कर रहे थे. इस दौरान रविवार को पुलिस को अपराध कर्मियों के बक्सर में ही छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद छापेमारी कर तीनों अपराधियों को असलहों और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी प्रयासरत है.

पूर्व का अपराधी है उत्तम कुमार, फिलहाल है जमानत पर

पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि उत्तम कुमार पूर्व का अपराधी रह चुका है उसे पहले से ही 10 वर्षों की सजा हो चुकी है. जिसमें फिलहाल वह जमानत पर है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में वह जमानत पर है. उस मामले में न्यायालय से जमानत रद्द करने का भी प्रस्ताव दिया जाएगा.

यह है बरामदगी:
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक दो नाली बंदूक, एक एक नाली बंदूक, एक एक नाली राइफल, कट्टा, एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्टल, 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस एवं 315 बोर के छह 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

यह थी पूरी टीम: 

अनुसंधान में लगे टीम के सदस्यों में  अनुमंडल पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,इटाढ़ी थानाध्यक्ष विवेक राज, धनसोई थानाध्यक्ष अशोक कुमार, नगर थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार सिंह, मुफसिल थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर, अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार जो कि मुफसिल थाना में कार्यरत है,  डीआईयू शाखा बक्सर के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, डीआईयू शाखा बक्सर के पुलिस अवर निरीक्षक सुदामा सिंह, सिपाही शशि कुमार, सिपाही अरविंद कुमार, सिपाही मनीष कुमार तथा सिपाही संतोष कुमार शामिल.



















No comments