Buxar Top News: केंद्रीय कारा में विचाराधीन बंदी की मौत ..
जेल प्रशासन द्वारा उन्हें पहले कारा अस्पताल में तथा फिर स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बाद में कारा प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना प्रदान कर दी गई.
- अचानक से बीमार हो गया बंदी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत.
- राजपुर थाना क्षेत्र के कजरिया गाँव का रहने वाला था कैदी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में मंगलवार को एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. मामले में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के कजरियाँ गांव का रहने वाला प्रेम शंकर पांडेय (75वर्ष) पिता रामनगीना पांडेय की तबीयत दिन में तकरीबन 1:00 बजे अचानक से बिगड़ गई. जेल प्रशासन द्वारा उन्हें पहले कारा अस्पताल में तथा फिर स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कर अधीक्षक वी के अरोड़ा ने बताया कि कैदी पहले से ही बीमार चल रहा था जिसका इलाज सदर अस्पताल में भी किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बाद में कारा प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना प्रदान कर दी गई.
ज्ञात हो कि इन दिनों जेल में कैदियों का सिलसिला चल पड़ा है शुक्रवार शनिवार को लगातार कैदियों की मौत के बाद मंगलवार को कैदी की यह तीसरी घटना है. हालांकि, तीनों घटनाओं में मामला बीमारी से ही जुड़ा हुआ है.
Post a Comment