Header Ads

Buxar Top News: सरपंच पति ही था असलहों का सौदागर, खूँटी यादव को मारने के लिए उपलब्ध कराए थे हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार ..



खूंटी यादव हत्याकांड में शामिल अपराधियों ने पकड़े जाने के बाद यह बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने पुलिस हथियारों के सप्लायर के नाम का बताया है. 

- अपराधियों ने दुकान से लौटते वक्त कर दी थी खूंटी यादव की हत्या.
- अपराधियों की निशानदेही पर पकड़ा गया सरपंच पति.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खूंटी यादव को गोली मारने के लिए हथियार डुमराँव प्रखंड के अटांव गाँव के सरपंच के पति नर उपलब्ध कराए थे.  खूंटी यादव हत्याकांड में शामिल अपराधियों ने पकड़े जाने के बाद यह बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने पुलिस हथियारों के सप्लायर के नाम का बताया है. जिसके बाद अपराधी रामेश्वर सिंह की निशानदेही पर डुमराँव प्रखंड के अटांव सरपंच रीता देवी के पति रामेश्वर यादव को डुमराँव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 
उनके घर से पुलिस को 2 बैरल राइफल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद की है.

















No comments