Header Ads

Buxar Top News: जेल निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी, लगा कैदी दरबार, सम्मान में कैदियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ..



जिलाधिकारी जेल में मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट दिखे. जिलाधिकारी के आगमन को लेकर जेल प्रशासन पूर्व से ही मुस्तैद था. तकरीबन 2 घंटे तक चले जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था में कोई खामी नहीं पायी.

- भवन, शौचालय तथा स्वच्छता को लेकर दिए विशेष निर्देश.
- निरीक्षण के क्रम में शामिल रहे जिले के वरीय पदाधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह सोमवार को केंद्रीय कारा के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैदियों के साथ कैदी दरबार लगाया, जिसमें उन्होंने एक-एक कर सभी कैदियों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण का निर्देश दिया. 

एक एक करके बैरकों की जांच भवन तथा शौचालयों की स्थिति सुधारने के दिए निर्देश:

बाद में उन्होंने एक-एक कर सभी बैरकों की जांच की उन्होंने बैरकों की खस्ता हालत शौचालयों की स्थिति तथा पेयजल की व्यवस्था के संदर्भ में अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए तथा सभी समस्याओं का शीघ्र निष्पादन कर लिए जाने की बात कही. जिलाधिकारी के साथ सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा काराधीक्षक वीके अरोरा समेत अन्य जेलकर्मी भी मौजूद थे. 

भोजन के मैन्यू की ली जानकारी:

 जिलाधिकारी ने कैदियों से बातचीत कर भोजन के मैन्यू की भी जानकारी ली उन्होंने कैदियों से पूछा कि उन्हें भोजन मैन्यू के हिसाब से मिलता है अथवा नहीं हालांकि सभी कैदियों ने मेन्यु के हिसाब से भोजन मिलने की बात बताई.

पेयजल तथा साफ सफाई के लिए दिए विशेष निर्देश:

जिलाधिकारी ने जेल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए के साथ साथ पेयजल की व्यवस्था को भी ठीक करने की बात कही. हालांकि, जिलाधिकारी जेल में मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट दिखे. जिलाधिकारी के आगमन को लेकर जेल प्रशासन पूर्व से ही मुस्तैद था. तकरीबन 2 घंटे तक चले जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था में कोई खामी नहीं पायी.

कैदियों ने सम्मान में आयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम:

जिला अधिकारी के जेल निरीक्षण के दौरान कैदियों ने उनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था जहां ढोलक तबला और मंजीरे की धुन पर लोकगीत प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन किया गया.

















No comments