Header Ads

Buxar Top News: अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के दौरान इटाढ़ी प्रमुख ने गंवाई कुर्सी, बच गए उपप्रमुख ..



मत विभाजन के दौरान  प्रखंड प्रमुख  की कुर्सी खाली होने के कारण पुनः प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा जिसके लिए चुनाव के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी.


- अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुआ था मत विभाजन
- प्रमुख ने पहले ही दे दिया है पद से इस्तीफा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी प्रखंड प्रमुख सोनिया देवी व उपप्रमुख सोनू कुमार पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में मत विभाजन के दौरान  प्रमुख सोनिया  देवी अपनी कुर्सी नहीं बचा सकी.  संभवत: इसी कारण से उन्होंने पूर्व में ही  इस्तीफा दे दिया था. वहीं उपप्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मत विभाजन को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कड़ी सुरक्षा  व्यवस्था में अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतुरंजन कुमार की उपस्थिति में विशेष बैठक आयोजित की गई.


इस दौरान 21 पंचायत समिति सदस्यों में से 20 सदस्य उपस्थित रहे. वहीं, उनवांस पंचायत समिति सदस्य विश्वनाथ साह अनुपस्थित रहे. जिसमें सदन में प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में पंचायत से जुड़ी अन्य योजनाओं एवं कई मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई. तत्पश्चात प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मत डाला गया. मत विभाजन के दौरान  प्रखंड प्रमुख  की कुर्सी खाली होने के कारण पुनः प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा जिसके लिए चुनाव के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी. 


इन सदस्यों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव:

 प्रमुख सोनिया देवी एवं उपप्रमुख सोनू कुमार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लानेवाले सदस्यों में रमीन चौहान, केशव कुमार सिंह, राजनारायण सिंह, कार्तिक पासवान, कामेश्वर सिंह, अशोक पाठक, भगमनिया देवी, नजमा प्रवीन, ममता देवी, मनोरमा देवी, लक्की देवी शामिल थीं.

















No comments