Buxar Top News: रामजी को मिला सम्मान, बोले- प्रधानमंत्री, यही है बदलते भारत की तस्वीर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. उन्होंने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है. युवाओं के साथ पूरा देश और आगे जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश सबसे युवा देश और ऐसे ही युवा देश को प्रेरणा प्रदान करते हैं.
- दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी हुए थे शामिल.
- प्रेरणा स्रोत युवाओं में देश भर में तीसरे सर्वाधिक मत पाने वाले युवा हैं रामजी.
- बरुना के सर्वजीत भी हैं उद्यमियों के प्रेरणास्रोत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दिल्ली में आयोजित न्यू इंडिया कॉन्क्लेव में बक्सर के युवा नेता व युवा शक्ति सेवा संस्थान के संयोजक तथा सामाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी को प्रेरणा स्रोत युवा सम्मान से सम्मानित किया गया.दूसरी तरफ बरुना के रहने वाले सर्वजीत मौर्य को भी माई गॉव के सीईओ के द्वारा सम्मानित किया गया. ग्राम उद्यमी सर्वजीत सिंह कुशवाहा को बिहार में प्रथम और भारत मे तीसरा स्थान आने पर राष्ट्रीय विजेता के रूप में विज्ञान भवन में आमंत्रित किया गया था.
खचाखच भरे सभागार में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों मिला सम्मान:
देशभर से पहुंचे युवाओं में कार्यक्रम में सम्मान पाने के लिए सर्वप्रथम रामजी सिंह का ही लिया गया, जिन्हें खचाखच भरे सभागार में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों सम्मानित प्राप्त हुआ। सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चले कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर तथा समाजसेवी मयंक गांधी ने सभा को संबोधित कर देश के कोने-कोने से आए युवाओं का हौसला बढ़ाया.
प्रधानमंत्री ने युवाओं को किया संबोधित कहा- यही है बदलते भारत की तस्वीर:
संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अंतिम सत्र में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. उन्होंने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है. युवाओं के साथ पूरा देश और आगे जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश सबसे युवा देश और ऐसे ही युवा देश को प्रेरणा प्रदान करते हैं. उन्होंने सभी युवाओं से आगे भी देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की. प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान युवा उत्साहित दिखे. पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.
देश भर से चुने गए थे युवा:
ज्ञात हो कि वाइ 4 डी फाउंडेशन ने देशभर के पांच अलग-अलग श्रेणियों में युवाओं का आवेदन प्राप्त करने के बाद सर्वाधिक मत पाने वाले युवाओं को सम्मानित करने के लिए दिल्ली में आयोजित न्यू इंडिया कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया था. जिसमें बक्सर के आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी तथा सर्वजीत मौर्य ने प्रेरणा स्रोत युवा श्रेणी में आवेदन दिया था जो फाउंडेशन द्वारा स्वीकार किया गया. प्रेरणास्रोत युवाओं में पूरे भारत में सर्वाधिक मत पाने वाले लोगों में राम जी का तीसरा स्थान था. वहीं पूरे बिहार में सभी श्रेणियों को मिलाने के बाद भी सर्वाधिक मत पाने वाले रामजी सिंह ही थे.
रामजी ने कहा गर्व की बात:
युवा नेता रामजी सिंह ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जैसे बड़े महानुभावों को इतने पास से देखने सुनने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर जी से भी बात करने का मौका मिला जिनकी ऊर्जा से सामाजिक कार्य करने का हौसला बढ़ा. साथ ही सूखा प्रभावित महाराष्ट्र के बीड जिले के 15 गांवों के विकास के लिए अपनी तरफ से जी जान से किसानों की आय 10 गुनी करने के लक्ष्य के प्रति समर्पित स्वराज अभियान के मयंक गांधी ने व्यक्तिगत प्रेरणा व हौसला बढ़ाया और सामाजिक कार्य की अनेक बारीकियां बताईं.
Post a Comment