Header Ads

Buxar Top News: क्रिकेट के मैदान में उतरे विधायक, कहा- युवाओं के विकास के लिए आवश्यक है खेल..



दोनों टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया. क्रिकेट के रोमांचक खेल में उपस्थित दर्शकों ने खूब वाहवाही लूटी और खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी.


- क्रिकेट के फाइनल मैच में बयासी ने दुल्लहपुर को किया पराजित. 
- लाल सिंह क्लब डेरा के सौजन्य से आयोजित था कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को क्रिकेट क्लब लाल सिंह के डेरा के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के बयासी की टीम ने जीत दर्ज की. 




प्रखण्ड के नियाजीपुर पंचायत के लाल सिंह के डेरा कोयला वीर बाबा स्थान के मैदान में क्रिकेट मैच के शुरुआती दौर मे ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शम्भूनाथ सिंह ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया तथा उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय कर बधाई देते हुए युवाओ और दर्शकों से संबोधन में कहा की खेल से होता है युवाओं का विकास में सदैव हर पल आपलोगों के साथ हूँ.


 बाबा के डेरा बनाम गंगौली, लाल सिंह के डेरा बनाम दुल्हपुर के बाद फाइनल मैच उतर प्रदेश के बयासी शिवपुर दियर बनाम दुल्हपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया. मैच छह-छह ओवर का हुआ. जिसमें दोनों टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया. क्रिकेट के रोमांचक खेल में उपस्थित दर्शकों ने खूब वाहवाही लूटी और खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी. रोमांचक खेल में उत्तर प्रदेश के शिवपुर दियर बयासी की टीम ने दुल्हपुर की टीम को पराजित कर कप पर हकदारी जमाई. कार्यक्रम में मुखिया संघ अध्यक्ष सह राजद कार्यकर्ता अंगद यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव, मो. हसन अंसारी, हरेंद्र यादव, विनोद यादव, सीताराम यादव, मदिल यादव, राजू पाल, संतोष, लक्ष्मण महेंद्र यादव, कृष्णा यादव सहित सैकड़ों श्रोता मौजूद थे.

- सुंदर लाल की रिपोर्ट

















No comments