Header Ads

Buxar Top News: प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के फैसले के पूर्व ही जश्न की हो गई है तैयारी ..




 - लगाए जाएंगे बैरियर मंचल तथा असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर.
- समर्थकों से पटी रहेंगी सड़के ,उड़ेंगे लाल गुलाल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रखंड प्रमुख के भाग्य के फैसलों को लेकर सिमरी के किसान सभागार भवन में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन एवं बैठक का आयोजन किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है की पूर्व के प्रखण्ड प्रमुख चुनाव में पक्ष -विपक्ष के बीच हंगामे एवं उपद्रवियों द्वारा किये गए उपद्रव में जमकर ईंट पथर चले थे. जिसमें अनुमण्डल पदाधिकारी के वाहन के शीशे टूट, तो दूसरी तरफ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के हाथ में भी चोट लगी थी. बीते चुनाव के मद्देनजर अनुमंडलाधिकारी डुमराँव द्वारा गोपनीय प्रेषित प्रपत्र में ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष को विधि -व्यवस्था में कोई समस्या उतपन्न न होने तथा चिन्हित जगहों पर बैरियर बनाते हुए मनचले ,आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, और अस्पताल रोड मोड़ के अंदर प्रशासनिक पदाधिकारी तथा मीडिया, पंचायत समिति सदस्य के अलावे किसी भी व्यक्ति के चार चक्का या दो चक्का वाहन  का प्रवेश वर्जित रखने की योजना बनायी गयी  है. वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी उमा शंकर तिवारी, सहकारिता पदाधिकारी विजय शंकर पाठक , सांख्यकी पर्यवेक्षक शिव शंकर सिंह तथा पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गुरुवार को पूर्वाह्न 11 : 00 से मत -विभाजन का कार्य शुरु होगा.

जीत के जश्न में उड़ेंगे अबीर-गुलाल, सड़कों पर थिरकेंगे समर्थक.

प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी के सपने संजोती प्रमुख माधुरी देवी के प्रतिद्वंदी प्रियंका देवी एक तरफ अपने समर्थकों के साथ राजनीतिक मैदान में अपने पक्ष में जीत हासिल करने की तैयारी में है तो प्रमुख ने भी अपने पद बरकरार रहने की ठान ली है. हालांकि गुरुवार को 12:00 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी.

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सिमरी से सुंदरलाल की रिपोर्ट

















No comments