Header Ads

Buxar Top News: पांडेय पट्टी समेत सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकारी जमीन से हुआ अवैध खनन, दोषियों पर होगी कठोर कानूनी कारवाई ..



पूरी रात मिट्टी का यह अवैध कारोबार बेरोकटोक चलता रहता है. विश्वत सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया कि पांडेय पट्टी के रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों ने हुँकहां गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर रातों रात अवैध रूप से मिट्टी के खनन की इस घटना को अंजाम दिया है.
बाजार समिति रोड में रात के तकरीबन 11:00 बजे मिट्टी लेकर जा रहा ट्रैक्टर.

- विभिन्न पंचायतों में भी रातों-रात किया जा रहा है अवैध खनन.
- अनुमंडलाधिकारी ने कहा जांच के बाद की जाएगी कठोर कानूनी कारवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में कई जगहों पर अवैध खनन जोरों पर चल रहा है.

सदर प्रखंड विभिन्न पंचायतों में लोग मनमानी करते हुए अवैध रूप से  सरकारी जमीन का खनन करवाकर मिट्टी को  बेचकर लाखों रुपए की अवैध उगाही कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन भी ऐसे लोगों को बख्शने के मूड में नहीं है  सदर अनुमंडलाधिकारी  ने पिछले दिनों ही मिट्टी का अवैध खनन कर रहे  लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कई ट्रैक्टर और जेसीबी जप्त किए थे.
पांडेय पट्टी में रास्ते में से काटी गई मिट्टी


रातों रात किया जा रहा मिट्टी का अवैध खनन:

ताज़ा मामले में पांडेय पट्टी स्थित पंच पोखरी के पास सरकारी जमीन की मिट्टी का असामाजिक तत्वों द्वारा रातों रात अवैध रूप से खनन करने का मामला सामने आया है. यहां से उठाई गई मिट्टी को  असामाजिक तत्वों द्वारा अन्यत्र ले जाकर  बेच दिया गया. बताया जा रहा है कि ये लोग रातों रात खनन का कार्य करते हैं. पूरी रात मिट्टी का यह अवैध कारोबार बेरोकटोक चलता रहता है. विश्वत सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया कि पांडेय पट्टी के रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों ने हुँकहां गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर रातों रात अवैध रूप से मिट्टी के खनन की इस घटना को अंजाम दिया है. 

कई खेतों पर जाने का यही था रास्ता, किसानों में व्याप्त है तनाव:

पांडेय पट्टी में जिस छंवर से मिट्टी की कटाई की गई है उसी से होकर कई खेतों में जाने का मार्ग था इस खनन के बाद वह मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिससे कई किसानों के बीच तनाव व्याप्त है. 

सदर प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी किया गया है अवैध खनन, जांच में फंसेंगे कई सफेदपोश:

मिट्टी की अवैध खनन और उसकी बिक्री का मामला सिर्फ पांडेय पट्टी गांव का ही नहीं है. सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी इस तरह के अवैध खनन को करते हुए मिट्टी की बिक्री की जा रही है. छोटका नुआंव, कमरपुर समेत विभिन्न पंचायतों में कई जगहों से मिट्टी का अवैध खनन कर लाखों लाखों रुपए के वारे न्यारे किए गए. बताया जाता है कि इस अवैध खनन में कई सफेदपोश भी शामिल है. जांच के दौरान इनके भी नामों का खुलासा होने की संभावना है.

कहते हैं अनुमंडलाधिकारी होगी कठोर कानूनी कारवाई:

मामले में सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि सरकारी जमीन से बिना अनुमति के किसी प्रकार का खनन अवैध है. मामले की तहकीकात कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

















No comments