Buxar Top News: .. और बाइक सवार अपराधियों ने जिला मुख्यालय में मचाया तांडव, जिम संचालक समेत दो को गोलियों से भूना ..
तीन गोलियां जिम संचालक तौकीर के चेहरे में लगी जो उसका जबड़ा तोड़ते हुए बाहर निकल गई. वहीं पास ही बैठे हुए गोविंद के पैर में गोली लगी हुई है. हालांकि, घटना के विषय में इतनी जानकारी के अतिरिक्त और कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में दिया घटना को अंजाम.
- चेहरे पर नकाब बांधकर आए थे बाइक सवार अपराधी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:बक्सर जिला और अपराध का रिश्ता बड़ा गहरा हो गया है. अब तो यह भी नहीं कहा जा सकता की चूक कहाँ हो रही है लेकिन, एक बात तो तय है कि अपराध के बढ़ते ग्राफ ने आम लोगों को असुरक्षा की भावना से भर दिया है.
ताजा मामले में नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार मुहल्ले में अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराध कर्मियों ने शनिवार की शाम तकरीबन साढ़े 9 बजे जिम संचालक को गोलियों से भून दिया. संचालक को चेहरे में तीन गोलियां लगी हैं. जिससे उसका जबड़ा बुरी तरह टूट गया वही उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति के पैर में गोलियां लगी है.
बताया जा रहा है कि वीडियो ब्लॉक के पास जिम का संचालन करने वाले नई बाजार वार्ड नंबर 7 के मूल निवासी शब्बीर शाह के पुत्र तौकीर साह (32 वर्ष) अपने जिम के सामने कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. उनके साथ तांतों मोहल्ला का रहने वाले चंद्रिका प्रसाद का पुत्र गोविंद प्रसाद (30वर्ष) बैठे हुए थे तभी तीन की संख्या पर अपाचे बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश अपराधी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
तीन गोलियां जिम संचालक तौकीर के चेहरे में लगी जो उसका जबड़ा तोड़ते हुए बाहर निकल गई. वहीं पास ही बैठे हुए गोविंद के पैर में गोली लगी हुई है. हालांकि, घटना के विषय में इतनी जानकारी के अतिरिक्त और कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी खराब स्थिति देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Post a Comment