Header Ads

Buxar Top News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हाथों में ली झाड़ू, कहा, गंगा के साथ ही मैली हो रही हमारी आस्था ..



वर्षों से गंगा की सफाई में लगी टीम छात्र शक्ति के साथ सफाई अभियान में अपना योगदान दिया उन्होंने स्वयं अपने हाथों से गंगा से कचरा चुन-चुनकर बाहर निकाला. उन्होंने  युवाओं के इस पहल  को सराहा  तथा  लोगों को इस से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई. 

- रामरेखा घाट तथा सती घाट पर आयोजित हुआ सफाई अभियान.
- वृक्षारोपण कर लिया प्रकृति को बचाने का संकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कार्य समिति में शामिल होने बक्सर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अगुवाई में गंगा घाटों की सफाई के साथ-साथ रामेश्वर नाथ मंदिर भगवान भोले शंकर का भव्य रुद्राभिषेक किया गया.


गंगा घाटों की सफाई अभियान में हुए शामिल, युवाओं को सराहा :

रामरेखा घाट पहुंच कर उन्होंने सौरभ तिवारी के नेतृत्व में वर्षों से गंगा की सफाई में लगी टीम छात्र शक्ति के साथ सफाई अभियान में अपना योगदान दिया उन्होंने स्वयं अपने हाथों से गंगा से कचरा चुन-चुनकर बाहर निकाला. उन्होंने  युवाओं के इस पहल  को सराहा  तथा  लोगों को इस से प्रेरणा लेने की बात बताई. 


इस दौरानकिसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, किसान नेता विंध्याचल पाठक, परशुराम चतुर्वेदी, शंभू पांडेय, अमरेंद्र पांडेय, भाजपा पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, रंजय तिवारी दुर्गेश सिंह, विंध्याचल राय, अनुसूचित मोर्चा महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम राम समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे. टीम छात्रशक्ति में सौरभ तिवारी सोनू भारद्वाज, रवि सिंह, राहुल दुबे, कमलेश सिंह, जितेश दुबे, अरुण यादव, कृष्णा दुबे, अनिल चौबे, संतोष पांडेय, श्याम जी केशरी, इंजीनियर देवानंद, मोहित नितेश, कौशल, संदीप, राजेश, धनजी, संजय कुमार, अमन, गुड्डू उपाध्याय, बड्डू उपाध्याय, सुनील सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए. सती घाट पर भी उन्होने गंगा की सफाई में अपना योगदान दिया.  गंगा घाट की सफाई के पश्चात सती घाट स्थित मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया.

ताड़का नाले की स्थिति देख कर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संबंधित अधिकारियों से की जाएगी बातचीत:

पत्रकारों द्वारा गंगा में बह रहे  ताड़का नाले समेत अन्य गंदगियों के प्रभाव  के विषय में ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर श्री राय ने  संबंधित  विभाग से इस विषय में विचार विमर्श किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों को भी गंगा के स्वच्छता के लिए कचरे के निस्तारण का कोई वैकल्पिक तरीका अपनाना चाहिए सीधे गंगा नदी में गंदगी को बहाने से न सिर्फ गंगा बल्कि हमारी आस्था भी मैली हो जाती है.

रामेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोले शंकर का हुआ भव्य रुद्राभिषेक:

दिन में तकरीबन 10:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया. तत्पश्चात पुष्पमाला तथा विभिन्न सामग्रियों  से भगवान भोले शंकर का श्रृंगार किया गया. पूर्व निर्धारित समय से तकरीबन आधे घंटे बाद शुरू हुए इस कार्यक्रम में नेताओं द्वारा तकरीबन एक घंटे तक विधि-विधान से भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की गई.

 इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, बैकुंठपुर (गोपालगंज)विधायक मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री विंध्याचल पाठक, लोकसभा चुनाव प्रभारी कौशल विद्यार्थी, शाहाबाद संगठन मंत्री निवेदिता सिंह, जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं आरा लोकसभा चुनाव प्रभारी रामकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष केदार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष निर्भय राय, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु चतुर्वेदी, जिला प्रवक्ता दीपक सिंह, जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पिंकी पाठक, गंगा समग्र के जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा, जिला उपाध्यक्ष नंदजी सिंह, ओम प्रकाश भुवन, मीडिया प्रभारी अजय राय, नगर उपाध्यक्ष रवि राज, पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे समेत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सहभागिता दी.तत्पश्चात सभी सदस्य कार्य समिति में शामिल होने सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली के लिए प्रस्थान कर गए.

















No comments