Header Ads

Buxar Top News: संविधान की प्रति जलाने वाले लोगों को फाँसी देने की माँग ..



संविधान की प्रतियों  को सार्वजनिक रूप से फाड़ने और जलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिलाध्यक्ष राम आशीष कुशवाहा की अध्यक्षता में धरना एवं प्रदर्शन समाहरणालय के समीप आयोजित किया गया. 

- लोकतांत्रिक जनता दल ने आयोजित किया रोड मार्च व आम सभा.
- कहा सामंती वह मनुवादी लोग ही कर सकते हैं इस प्रकार के कार्य.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकतांत्रिक जनता दल के आह्वान पर भारतवर्ष के 500 जिलों में पार्टी के संयोजक शरद यादव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी एल मातंग एवं राष्ट्रीय महामंत्री सह पूर्व सांसद अर्जुन राय के निर्देश के आलोक में भारत के संविधान एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित करते हुए संविधान की प्रतियों  को सार्वजनिक रूप से फाड़ने और जलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिलाध्यक्ष राम आशीष कुशवाहा की अध्यक्षता में धरना एवं प्रदर्शन समाहरणालय के समीप आयोजित किया गया. इसके पूर्व किला मैदान स्थित रामलीला मंच से निकाला गया रोड मार्च अम्बेडकर चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा, जिसके बाद वहां एक आम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को देश एवं पार्टी कभी माफ नहीं कर सकती. सामंती एवं मनुवादी सोच के लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं.वह इस तरह की हरकत करना बंद करें अथवा देश में पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन तैयार करेगी.साथ ही इस तरह के गलत कार्य करने वाले व्यक्ति को चिन्हित किया जाएगा.


 वक्ताओं ने संविधान की प्रतियां जलाने के मामले में स्पीडी ट्रायल करा कर फांसी देने की मांग भी की.  तत्पश्चात राष्ट्रपति पत्र लिखकर उन्हें इस तरह की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए आरोपितों पर राजद्रोह के आरोप लगाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि भारत का संविधान, राजमुद्रा, देश का ध्वज और राष्ट्रगीत यह सभी देश का गौरव है. संविधान से ही देश चल रहा है संविधान ने एक सामान्य व्यक्ति को मंत्री या देश का प्रधानमंत्री बनने का अधिकार दिया है, परंतु आज संविधान का अपमान किया जा रहा है. जबकि ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विषय पर कुछ बोल रहे हैं और ना ही कोई मंत्री. भाजपा के नेता भी इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं.

















No comments