Header Ads

Buxar Top News: कई मामलों में संलिप्त अपराधी आया पुलिस की गिरफ्त में ..



अपराध कर्मी पिंटू, नवमी एवं अन्य ने उसे घेर लिया तथा मारपीट करने लगे. इसी बीच आसपास के लोग जुटने लगे तो अपराधी गोलीबारी करने लगे जिससे एक गोली गौरव उपाध्याय के दाहिनी पैर के घुटना के नीचे लगी है.
पकड़ा गया अपराध कर्मी
- पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के बाद संचालक को पीटने के लिए पहुँचे थे नामजद आरोपी.
-  भीड़ के हत्थे चढ़ गया आरोपी हुई थी जबरदस्त धुनाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  पिछले 15 अगस्त को रघुनाथपुर में हुई गोलीबारी की घटना का मूल कारण 1 दिन पहले पेट्रोल पंप के मालिक गौरव उपाध्याय से पेट्रोल लेने को लेकर हुए विवाद था.यह बात घटना के दिन स्थानीय लोगों के आक्रोश का शिकार हुए अपराधी ने बताई है.

उसने बताया कि 14 अगस्त को पिंटू यादव, पिता रामकिशुनन यादव, ग्राम- तीयर, जिला भोजपुर आरा का पेट्रोल पंप संचालक गौरव से विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर दिनांक 15 अगस्त को पिंटू यादव ने नवमी पासवान एवं अन्य दो अपराधियों के साथ मिलकर योजना बनाई कि चलो आज पेट्रोल पंप वाले को पीटना है. संयोगवश पेट्रोल पंप संचालक गौरव उपाध्याय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के गेट के पास इन लोगों को मिल गए जिसके बाद अपराध कर्मी पिंटू, नवमी एवं अन्य ने उसे घेर लिया तथा मारपीट करने लगे. इसी बीच आसपास के लोग जुटने लगे तो अपराधी गोलीबारी करने लगे जिससे एक गोली गौरव उपाध्याय के दाहिनी पैर के घुटना के नीचे लगी है।$?†इसका फायदा उठाकर अपराधी फायर करते हुए भागने लगे इसी क्रम में नवमी पासवान को भीड़ द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया भीड़ द्वारा घिरते देख राहुल कुमार उर्फ नवमी पासवान ने अपना पिस्तौल हॉस्पिटल गेट के दक्षिणी के झाड़ी में फेंक दिया. आक्रोशित भीड़ द्वारा नवमी पासवान को पकड़कर उसके साथ मारपीट की गई. जिसके पश्चात उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. राहुल कुमार उर्फ नवमी पासवान ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना हथियार छुपाने की नियत से झाड़ी में फेंक देने की बात बताई, जिसके उसके बताए गए स्थान की तलाशी लेने पर एक नाइन एमएम का देसी पिस्तौल एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. जिसके आधार पर ब्रम्हपुत्र थाना कांड संख्या 394/18 धारा 25 (1-B) A तथा 26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. 

मामले में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध कर्मी पुराना  हिस्ट्रीशीटर रहा है वह लूट हत्याकांड तथा आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में आरोपी है.

















No comments