Buxar Top News: 6 अक्टूबर से शुरू होगा डीएलएड द्वितीय वर्ष का व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम एवं शिक्षण अभ्यास ..
व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम 24 नवंबर 2018 तक अलग-अलग दिनों को चलेगा. प्रत्येक सत्र की समयावधि ढाई घंटे निर्धारित की गई है.
- 6 अक्टूबर से शुरू होगा व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम एवं शिक्षण अभ्यास.
- 15 सत्रों में चलेगा व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम, शिक्षण अभ्यास की 240 कक्षाएं होंगी आयोजित.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान एनआईओएस के द्वारा डीएलएड के द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम के दौरान व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम एवं शिक्षण अभ्यास आगामी 6 अक्टूबर 2018 से शुरू हो रहा है. इस दौरान व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम के 15 दिनों का होगा. साथ ही 240 कक्षाओं का भी आयोजन 8 अक्टूबर 2018 से शुरू होगा. व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम 24 नवंबर 2018 तक अलग-अलग दिनों को चलेगा. प्रत्येक सत्र की समयावधि ढाई घंटे निर्धारित की गई है. क्षेत्रीय निदेशक परमप्रीत सिंह ने इस विषय की जानकारी देते हुए बताया है कि सभी अध्ययन केंद्र समन्वयक कक्षाओं के आयोजन के लिए सूचना प्रेषित की गई है. ताकि प्रशिक्षुओं को सुविधा हो सके.
Post a Comment