Header Ads

Buxar Top News: नेशनल इलेक्ट्रॉनिक एन्ड आईटी सेंटर का कल होगा शिलान्यास ..



इसका उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और अश्विनी चौबे की गरिमामयी उपस्थिति में करेंगे.

-  सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे उद्घाटन,उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी रहेंगे उपस्थित.
- औपचारिक और अनौपचारिक दोनों ही प्रकार के शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करेगा सेंटर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के अथक प्रयास से बक्सर में गुरुवार 13 सितम्बर को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान {NIELIT} के एक्सटेंशन सेंटर का शिलान्यास होगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और अश्विनी चौबे की गरिमामयी उपस्थिति में करेंगे.

सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह एक्सटेंशन सेंटर औपचारिक और अनौपचारिक दोनों ही प्रकार के शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करेगा
 साथ ही अद्यतन चीजों की जानकारी, छात्रों को उद्योग उन्मुखी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा प्रशिक्षण भी मिलेगा. इससे बक्सर क्षेत्र के युवाओं को इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण मिलेगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. श्री चौबे इस दिशा में पिछले 3 वर्षों से प्रयासरत्त थे और माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने इसके लिए आश्वस्त किया था. अब बिहार सरकार ने एक एकड़ जमीन भारत सरकार को इस एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना के लिए बक्सर में दे दी है. इसकी लागत 1093 लाख रुपये होगा. यह केंद्र 3 साल में बक्सर में बनकर तैयार हो जाएगा. इसका पूरा खर्च भारत सरकार वहन करेगी.

श्री चौबे ने बताया कि संस्थान में लघुकालीन और दीर्घकालीन विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण होंगे. यहां बेसिक प्रशिक्षण, एडवांस डिप्लोमा तथा अन्य कई कोर्सेज होंगे. इसमें मल्टीमीडिया,इंटरनेट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रिपेयर तथा कंप्यूटर तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें 3 साल में ओ लेवल या बेसिक लेवल के 105 कैंडिडेट तथा लघु कालीन कोर्सेज में 3 वर्ष में 1050 कैंडिडेट प्रशिक्षित होंगे. 
इस सेंटर के शुरू होने के बाद बक्सर आई टी के हब के रूप में उभरेगा. स्थानीय लोगो को रोजगार निलेगा और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा.
बक्सर एक्सटेंशन सेंटर के शिलान्यास केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी और श्री अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति में करेंगे जिसमें अन्य माननीय विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी. सभी स्थानीय लोक प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस में आमंत्रित किया गया है. 12 बजे दिन में होनेवाला यह कार्यक्रम होटल वैष्णवी क्लार्क इन,सोहनी पट्टी,बक्सर में होना है.


















No comments