Buxar Top News: करंट की चपेट में आने से महिला की मौत ..
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब बारह बजे केशव राम की पत्नी भगमनिया देवी गांव के बधार में मवेशी को खिलाने के लिए घास काटने गयी थी. घास काटने के दौरान उसके हाथ में बिजली का तार आ गया
- धनसोई थाना क्षेत्र का है मामला.
- बिजली विभाग की लापरवाही का लगाया जा रहा आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोईं थाना क्षेत्र के कथराई गांव में रविवार की दोपहर बिजली की करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका कथराई गांव की रहने वाले कैशव राम की पत्नी भगमनिया देवी बतायी जाती है.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब बारह बजे केशव राम की पत्नी भगमनिया देवी गांव के बधार में मवेशी को खिलाने के लिए घास काटने गयी थी. घास काटने के दौरान उसके हाथ में बिजली का तार आ गया और बिजली की करंट लगा गया. करंट लगने के बाद भगमनिया देवी चिल्लायी तो आसपास के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनसोईं थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
धनसोईं थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बिजली की करंट लगने से महिला की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि इस घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही है. बिजली का तार कई दिनों से खेत में गिरा हुआ था. इस बार बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन आज तक तार को ठीक नहीं किया गया.
Post a Comment