Buxar Top News: मंदिर के समीप लावारिस हालात में मिली नवजात ..
मामले की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई और नवजात बच्ची को देखने के लिए अचानक सैकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुषों का हुजूम इकट्ठा हो गया.
- सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव का मामला
- बच्ची को किया गया चाइल्डलाइन के हवाले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के तिलक राय के हाता ओपी अंतर्गत केशोपुर गांव में किसी कलयुगी मां ने अपनी ममता का गला घोंट नवजात शिशु को भगवान भरोसे गांव के बाहर एक शिव मंदिर के पास छोड़ भाग निकली .
नवजात बच्ची मां की गोद एवं आँचल में लिपटने के इंतजार में रोने तड़पने लगी. शनिवार की अहले सुबह एक स्थानीय महिला गांव से बाहर मन्दिर के रास्ते जा रही थी कि अचानक एक नवजात शिशु के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन आश्चर्य में पड़ गई. भयभीत महिला लक्ष्मी देवी, पति स्व0 प्रभुनाथ मल्लाह केशोपुर निवासी ने झाड़ी में एक नवजात लावारिस बच्ची को देखा और उसे पालन पोषण करने हेतु अपने घर ले गई.
मामले की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई और नवजात बच्ची को देखने के लिए अचानक सैकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुषों का हुजूम इकट्ठा हो गया. शनिवार की संध्या तिलक राय हाता ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह को एक लावारिस बच्ची मिलने की सूचना हुई.
तत्काल ओपी प्रभारी ने चाइल्ड हेल्पलाइन डुमराँव को सूचित किया. सूचना के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन डुमराँव से चंदन कुमार तथा आफिया खातून ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने केशोपुर गांव में पहुंच नियमानुसार लावारिस बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में उपचार कराने के बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन डुमराँव पहुंचाया गया .
बक्सर टॉप न्यूज के लिए सिमरी से सुन्दर लाल।
Post a Comment