Buxar Top News: निजी जमीन से सड़क निकालने का किया विरोध तो दी जान से मारने की धमकी ..
उन्होंने जबरदस्ती सड़क निर्माण के लिए मिट्टी उनके खेत में फिकवानी शुरू की. आवेदक द्वारा इस कार्य को रोकने के लिए बक्सर सांसद अश्विनी चौबे को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई.
- औद्योगिक थाना क्षेत्र का है मामला.
- आवेदन मिलने के बाद जांच में जुटी है पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा पंचायत के पांडेपुर गांव के रहने वाले विद्यापति पांडेय ने सड़क निर्माण के दौरान जबरन उनकी जमीन को अधिग्रहित करते हुए उनकी जमीन से सड़क निकालने तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए औद्योगिक थाने में शिकायत की है. अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि गांव के स्थानीय निवासी गुड्डू पांडेय गाँव की सार्वजनकि सड़क बनवाने के लिए मिट्टी फिंकवा रहे थे. उन्होंने जबरदस्ती सड़क निर्माण के लिए मिट्टी उनके खेत में फिकवानी शुरू की. आवेदक द्वारा इस कार्य को रोकने के लिए बक्सर सांसद अश्विनी चौबे को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई. आवेदन दिए जाने की बात गुड्डू पांडेय को नागवार गुजरी तथा उन्होंने नाराज होकर आवेदन वापस लेने का दबाव बनाना शुरू किया, जिससे इंकार करने पर उन्होंने आवेदक को जान से मारने की धमकी भी दी. आवेदक विद्यापति पांडेय का कहना है कि उनके गांव में पंचायत के कार्यों में लूट मची हुई जिसका विरोध करने पर गांव के असामाजिक तत्वों में शुमार गुड्डू पांडेय समेत कई दबंग किस्म के व्यक्ति उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं.
मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले से संबंधित आवेदन उन्हें मिला है. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
lge rho bhai, insaf zrur milega... @vidyapati pandey
ReplyDeleteYe to gundagardi hai
ReplyDelete