Buxar Top News: वीडियो: सबको एक साथ लेकर चलने की बात कह रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा, राजद को लेकर दिया बड़ा बयान
इस बार रालोसपा जनता की खीर पकाएगी जिसमें यदुवंशी का दूध होगा कोइरी का चावल और पिछड़ों का तुलसी पत्ता के अलावे मुसलमानों का भी सहयोग होगा.
पत्रकारों से बात करते केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा |
- कहा, शुरु हो चुकी है 2019 की तैयारी, होगी सबकी भागीदारी.
- राजद पर कसा तंज, कहा-चरित्र और संस्कृति में नहीं होगा सुधार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दलित अति पिछड़ा सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए एक तरफ से शंखनाद भी कर दिया. केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2019 के चुनाव को लेकर हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि एनडीए चुनाव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है और तैयारी को लेकर हम लोगों के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार रालोसपा जनता की खीर पकाएगी जिसमें यदुवंशी का दूध होगा कोइरी का चावल और पिछड़ों का तुलसी पत्ता के अलावे मुसलमानों का भी सहयोग होगा. उन्होंने कहा कि न्यायिक सेवाओं में भी अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लोगों को स्थान मिलना चाहिए. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर भी तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रही है लेकिन बिहार सरकार को भी इस मसले पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ने लालू आवास पर चल रही बैठक में हुए हंगामे को लेकर भी राजद पर तंज कसा और कहा कि राजद कैसी पार्टी है, यह किसी से छुपा नहीं है राजद का चरित्र और संस्कृति जैसी है वैसी ही रहेगी.
वही उपेंद्र कुशवाहा ने बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कीमत पर कहा कि सब कुछ केंद्र सरकार के हाथ में नहीं है. यह एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है फिर भी हमारी कोशिश है कि जल्द ही इसके दामों में गिरावट लाई जाए ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके.
यहां पाठकों को बता दें कि अति पिछड़ा सम्मेलन में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने अति पिछड़ों को अपने पक्ष में करने के लिए कई लोक लुभावन वादे किए और कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी होगी उसको उतनी ही हिस्सेदारी मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री के आगमन के दौरान किला मैदान के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे मुख्य द्वार समेत किला मैदान में भी पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति- जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रवण राम ने की वहीं संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शेखर चौहान ने किया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फेकू राम, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रदेश महासचिव राम बिहारी सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, मोहम्मद जहांगीर खान, सत्यानंद दानी, जिलाध्यक्ष निर्मल कुशवाहा, शुकुल राम, बिहारी पासवान, राकेश महतो, योगेंद्र चौहान, दीनानाथ ठाकुर समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद रहे.
Post a Comment