Buxar Top News: वार्ड पार्षद तथा नगर परिषद के सहयोग से जलजमाव मुक्त हुआ मुसाफिर गंज ..
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सुझाए गए इस वैकल्पिक व्यवस्था से कुछ दिनों के लिए तो लोगों को राहत मिलेगी लेकिन, अगले बरसात से पूर्व जलजमाव से स्थाई छुटकारा पाने के लिए भी कोई व्यवस्था की जाएगी.
पानी निकलवाते वार्ड पार्षद |
- वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पंपिंग सेट से पानी निकाल कर किया गया बाहर.
- वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन कहां नगर परिषद के प्रयासों से किया जाएगा स्थाई समाधान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कई दिनों से भीषण जलजमाव की समस्या झेल रहे मुसाफिर गंज के लोगों की परेशानियों को देखते हुए वार्ड पार्षद के प्रयासों तथा नगर परिषद के सहयोग के द्वारा कई दिनों से जमा गंदा पानी पंपिंग सेट के सहारे बाहर निकाला गया. दरअसल, पांडेय पट्टी गांव को जलजमाव से हो रही परेशानियों से मुक्त कराने हेतु पानी को मुसाफिर गंज मोहल्ले में स्थानांतरित किया गया था, जिसके बाद से वह पानी मुसाफिर गंज मोहल्ले में जमा होकर झील का नजारा प्रस्तुत कर रहा था. जल जमाव के कारण जहां तीव्र दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया था, वहीं रुके हुए पानी में खतरनाक मच्छरों के पनपने का भी खतरा मंडरा रहा था. उधर, जल जमाव के कारण गीतांजलि होटल के सामने से होते हुए मुसाफिर गंज व बाजार समिति जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह ओझल हो गया था.
सोमवार कुछ ऐसा था जलजमाव का नज़ारा |
स्थानीय लोगों व युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुरोध एवं स्थानीय लोगों कि समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी ने स्वयं खड़े होकर पानी निकलवाने का कार्य किया. पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सुझाए गए इस वैकल्पिक व्यवस्था से कुछ दिनों के लिए तो लोगों को राहत मिलेगी लेकिन, अगले बरसात से पूर्व जलजमाव से स्थाई छुटकारा पाने के लिए भी कोई व्यवस्था की जाएगी.
नगर परिषद की पहल के द्वारा कई दिनों से नारकीय जीवन जी रहे लोगों को मुक्ति मिलने के बाद उन्होंने नगर परिषद का आभार व्यक्त किया है. स्थानीय निवासी राजू कुमार, प्रमोद कुमार, विकास तिवारी, अंकित, राकेश, दीपक, आदित्य पांडेय, अभिषेक राय, राजेश यादव तथा उस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने भी वार्ड पार्षद तथा नगर परिषद के इस प्रयास की सराहना की है.
Post a Comment