Header Ads

Buxar Top News: मां गंगा की भव्य आरती का हुआ आयोजन



मोक्षदायिनी कहा जाता रहा है. इसलिए यह आवश्यक हो जाता है.कि हम माँ गंगा को उनके नाम के अनुरूप सम्मान प्रदान करें. 

- शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आमजन.

गंगा को निर्मल बनाए रखने का दिया गया संकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत सांस्कृति एवं धर्म के अनूठे संगम वाला देश रहा है. विश्व के अन्य देशों में हमारे देश का पहचान निःसन्देह इसकी संस्कृतियों को आधार मान कर ही किया जाता है. इसी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु सामाजिक संस्था "परिवर्तन - एक पहल" ने प्रत्येक रविवार को माँ गंगा की आरती के  आयोजन का निश्चय किया था जो अनवरत चलता आ रहा है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस संस्था द्वारा 11वें रविवार को आमजनों व विशिष्ट जनों के साथ माँ गंगा आरती का भव्य आयोजन सुमेश्वर स्थान गायत्री घाट पर किया गया.  इस कार्यक्रम में माँ गंगा के भक्तों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने धर्म एवं संस्कृति का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया. 

 गौरतलब हो कि माँ गंगा की आरती का कार्यक्रम संस्था के युवा समाजसेवी राघव पांडेय के निर्देशन में नियमित रुप से आयोजित किया जाता है. आरती कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे.  उन्होंने बक्सर टॉप न्यूज़ के सवांददाता से बातचीत के क्रम में बताया कि गंगा को मोक्षदायिनी कहा जाता रहा है. इसलिए यह आवश्यक हो जाता है.कि हम माँ गंगा को उनके नाम के अनुरूप सम्मान प्रदान करें. और माँ गंगा का सबसे बड़ा सम्मान यही होगा कि उन्हें हम निर्मल बनाये रखने में अपना समुचित योगदान दें.

 आज के गंगा आरती उत्सव को सफल बनाने में सौरभ तिवारी, सत्यम पांडेय, कमलेश पाल, अनिल उपाध्याय, विद्वान अधिवक्ता अरविंद पांडेय, विनोद ओझा, पप्पू यादव, कमलेश पांडेय, विनय मिश्रा, अनुराग राज त्रिवेदी, मनु ओझा, सहित कई धर्मानुरागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की. वहीं संस्था के जिला अध्यक्ष श्री कृष्णा शर्मा ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई.
आज के कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के अतिरिक्त कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बजरंगी मिश्रा, सह प्रवक्ता,अनिरुद्ध पांडेय, वरीय अधिवक्ता राहुल आंनद, अमरनाथ ओझा, दिनेश जायसवाल, श्रीमन राय, गुप्तेश्वर चौबे, भगवान चौबे, गंगा समग्र के जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा सहित कई गणमान्य जन शामिल रहे.


















x

No comments