Buxar Top News: बिजली के खंभे से गिरकर हुई मजदूर की मौत ..
मृतक शिवजी की शादी पिछले 22 मई को ही उत्तर प्रदेश के करहियां गांव की रहने वाली बिंदा कुमारी के साथ हुई थी. महज तीन माह में ही नियति ने नवविवाहिता के साथ ऐसा क्रूर मजाक किया है जिसका दर्द अब उसे पूरे जीवन सहना होगा.
मृतक की फाइल फोटो |
- एवरेस्ट कंपनी के साथ कार्य कर रहा था मजदूर.
- पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने शव को किया परिजनों के हवाले
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार की सुबह एक गरीब परिवार पर कहर बनकर टूटी. कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोपवा गांव में विद्युतीकरण कार्य में लगे एक मजदूर की मौत बिजली के खंभे से गिरकर हो गई. मृतक की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी भरौली गांव के निवासी स्वर्गीय अंबिका राय के 22 वर्षीय पुत्र शिवजी राय के रूप में की गई है.
मृतक अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पिछले कई माह से एवरेस्ट कंपनी के साथ जुड़कर विद्युतीकरण के कार्य में मजदूरी किया करता था. रविवार की सुबह वह कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोपवा गांव के समीप कार्य में लगा था. वह बिजली के खंबे पर चढ़कर लोहे का उपकरण लगा रहा था इसी बीच पैर फिसल जाने के कारण व सीधे नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य साथियों द्वारा उसे आनन-फानन में डुमराँव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजनों का फर्द बयान आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया. भागे-भागे परिजन डुमराँव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. उधर मृतक के घर पर उसकी नव विवाहिता पत्नी बिंदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि, मां लालमुनि देवी की करुण चीत्कार आसपास के माहौल को गमगीन कर दे रही थी. मृतक शिवजी की शादी पिछले 22 मई को ही उत्तर प्रदेश के करहियां गांव की रहने वाली बिंदा कुमारी के साथ हुई थी. महज तीन माह में ही नियति ने नवविवाहिता के साथ ऐसा क्रूर मजाक किया है जिसका दर्द अब उसे पूरे जीवन सहना होगा ...
Post a Comment