Header Ads

Buxar Top News: शिक्षक दिवस के मौके पर गुरु-शिष्य परंपरा को बनाये रखने की कही बात..



विश्व में भी इस प्रकार की शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा 5 अक्टूबर को वर्षो से चली रही है. आज भी गुरु-शिष्य की डोर एक-दूजे से जुड़ी हुई हैं जिसकी महता को बनाये रखना हमारा कर्तव्य है.

- शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम
- बच्चों के समक्ष शिक्षकों ने रखे अपने विचार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्माइलिंग किड्स स्कूल डुमराव में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने  गुरु की महिमा का वर्णन अपने शब्दों में कुछ इस प्रकार किया कि संस्थान के प्रधानाध्यापक श्री उमेश दुबे  भावुक  हो गये. प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक दिवस यूँ तो हमारे देश में मनाने की परंपरा महामहिम राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के इच्छा के अनुरूप उनके जन्म दिवस के रुप मे 1962 से ही मनाया जाने लगा. हाँलाकि, विश्व में भी इस प्रकार की शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा 5 अक्टूबर को वर्षो से चली रही है. आज भी गुरु-शिष्य की डोर एक-दूजे से जुड़ी हुई हैं जिसकी महता को बनाये रखना हमारा कर्तव्य है. शिक्षक दिवस के अवसर पर स्माइलिंग किड्स स्कूल के निर्देशक श्री अनूप ओझा, शिक्षक उमेश दुबे,ममता कुमारी, प्रीति कुमारी,सिनिधा कुमारी, काजल किरण राय व अन्य सहायक कर्मी आदि मौजूद थे.



















No comments