Header Ads

Buxar Top News: दो लोगों के झगड़े के बीच आए तीसरे व्यक्ति को मार दी गोली ..



अनहोनी की आशंका से बाद हरेराम के भाई विशोकाचंद्र द्वारा डुमरांव थाना को लिखित आवेदन देकर खूनी आशंका से पहले ही आगाह कर दिया गया था. लेकिन, पुलिस ने विशोकाचंद्र के आवेदन को गंभीरता से लेने के बजाय हल्के में ले लिया. 

- डुमराँव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में कर दी गई थी युवक की हत्या.
- दो व्यक्तियों के विवाद के बीच में आने की मिली सजा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी रामजीचंद्र की मौत में पुलिस की सुस्ती की बात सामने आई है बताया जा रहा है कि दो लोगों के बीच करीब पंद्रह दिन पूर्व हुए विवाद की कीमत रामजी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. 

अभी तक जो बातें सामने आ रही है उसके अनुसार मृतक रामजी चंद्र का हत्यारोपी विद्याभूषण चंद्र और अन्य से न तो जमीन का विवाद है और न ही कोई अन्य कारण जो हत्या की वजह बन सके.

दो लोगों के झगड़े में तीसरे को गंवानी पड़ी जान, पुलिस की सुस्ती भी बनी वजह:

बात बस इतनी कि बीते पन्द्रह जुलाई को स्थानीय निवासी विद्याभूषण के पिता शशिभूषण चंद्र के साथ हरेराम चंद्र के जमीन विवाद में मारपीट हुई. जिसमें हरेराम चंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मारपीट की यह घटना रामजीचंद्र के दरवाजे पर हुई थी. रामजी ने लोक व्यवहार का कद्र करते हुए अपने दरवाजे पर हुई मारपीट में हरेराम चंद्र का बचाव किया था. इस बात की खुन्नस विद्याभूषण एवं उसके पिता शशिभूषण चंद्र को थी. घटना के बाद से ही विद्याभूषण बदले की आग में जल रहा था. वह गांव में खुलेआम हथियार वगैरह लेकर भी घूमा करता था  अनहोनी की आशंका से बाद हरेराम के भाई विशोकाचंद्र द्वारा डुमरांव थाना को लिखित आवेदन देकर खूनी आशंका से पहले ही आगाह कर दिया गया था. लेकिन, पुलिस ने विशोकाचंद्र के आवेदन को गंभीरता से लेने के बजाय हल्के में ले लिया. नतीजा यह हुआ कि सिर्फ निर्दोष रामजीचंद्र की हत्या हो गयी. 

इकलौती बेटी के सिर से उठ गया पिता का साया: 

बताते चलें कि मृतक रामजी चंद्र की हत्या उस वक्त हो गई थी जब शुक्रवार की रात तकरीबन 9:30 बजे वह अपने गांव स्थित एक दुकान से वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनको गोली मार दी थी घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है इकलौती पुत्री डोली अपने पिता को याद कर सुबह कर रही है वह है मृतक की पत्नी गीता देवी बार-बार एक ही बात कह रही है कि आगे की जिंदगी अब वह किसके सहारे कटेगी.


आवेदन का इंतजार कर रही है पुलिस: 

मामले में थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी. हालांकि, घटना के बाद पुलिस प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में भी लगी हुई है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम है.


















No comments